रिवाइटल एच कैप्सूल के पुरुषों के लिए फायदे - revital benefits for men in hindi




रिवाइटल एच कैप्सूल एक मल्टीविटामीन कैप्सूल है जिसे सन फार्मास्युटीकल ने निर्मित किया है। इस कैप्सूल में कई तरह के विटामीन है जैसे B1, B2 और B12 फोलिक एसिड। इसके अलावा इसमें कई मिनरल्स जैसे कैल्शियम, फास्फोरस, जिंक आदि भी है जो शरीर के लिए बहुत जरुरी है।

आप रिवाइटल एच कैप्सूल का प्रयोग फ़ूड सप्लीमेंट के तौर पर कर सकते है।रिवाइटल एच पुरुषों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसके फायदे सच में बहुत चौंकाने वाले है। आज की इस पोस्ट में हम रिवाइटल एच के फायदे, साइड इफ़ेक्ट और इस कैप्सूल के प्रयोग के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानेंगे।

रिवाइटल एच कैप्सूल के तत्व


  • विटामीन B1, B2, B6, B12   
  • फोलिक एसिड
  • कैल्शियम
  • जिंक
  • फास्फोरस
  • मैग्नीशियम
  • पोटेशियम सल्फेट
  • विटामीन A
  • जिनसेंग
  • विटामीन C
  • विटामीन D3
  • विटामीन E

रिवाइटल एच के फायदे

 
  • फ़ूड सप्लीमेंट के रूप में रिवाइटल एच का प्रयोग कर सकते है।
  • जीवन की गुणवता सुधारने में।
  • जिन पुरुषों को शीघ्रपतन की समस्या में रिवाइटल एच बहुत कारगार है।
  • मांसपेशियों के खिंचाव में।
  • बालों के झड़ने में।
  • शरीर में जरुरी विटामीन्स की कमी को पूरा करता है।
  • पुरे दिन की थकान को ऊर्जा में बदलने का काम करता है रिवाइटल एच।
  • प्रतिरक्षा तन्त्र को मजबूत करता है ताकि शरीर रोगों से लड़ने में सक्षम हो सके।
  • तनाव को कण्ट्रोल करने में।
  • दिमाग को मजबूत करने में और स्मरण शक्ति बढाने में।
  • ध्यान केन्द्रित करने के दौरान आने वाली समस्याओं को दूर करने में।
  • बीमार पड़ने से रोकने के लिए।
  • अगर आपको भूख कम लगती है तो इसके नियमित प्रयोग से भूख लगने लगती है।
  • अगर आपको अधिक मुहांसे हो रहे है तो इसके प्रयोग से मुहांसे कम होते है और कण्ट्रोल में रहते है।
  • कब्ज से संबधित समस्या को दूर करने में।
  • पाचन क्रिया को दुरुस्त करने में।
  • ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने में।
  • मानसिक समस्याओं को दूर करने में।
  • त्वचा रोगों में रिवाइटल एच बहुत फायदेमंद है।
  • खून की कमी को दूर करता है।
  • जोड़ों के दर्द में रिवाइटल एच बहुत फायदेमंद है।
  • आँखों के लिए जरुरी विटामीन A की कमी को पूरा करता है।
  • गठिया, बवासीर जैसी बीमारी में रिवाइटल एच बहुत लाभकारी है।

रिवाइटल एच के साइड इफ़ेक्ट
  • पेट दर्द
  • सिर दर्द
  • उल्टी
  • दस्त
  • पेट फूलना
  • चक्कर आना
  • दिल की धडकने तेज होना
  • बैचेनी
  • पैर मे सुजन
  • गर्मी अधिक महसूस होना
  • तेजी से वजन बढ़ना
हालाँकिरिवाइटल एच के कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है लेकिन अगर आप ज्यादा इसका सेवन करते है या किसी और दवाई के साथ इसका सेवन कर रहे है तो उपर बताये गुए साइड इफ़ेक्ट हो सकते है बाकी इसके कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है।

रिवाइटल एच कैप्सूल लेने की खुराक
स्वस्थ व्यक्ति इसे दिन में एक बार ही ले। आप इसे सुबह नाश्ते के बाद या खाने के बाद ले सकते है। अगर आप बहुत कमजोर है और दिन भर काम करने के बाद पूरी तरह से थक जाते है तो आप दिन में 2 कैप्सूल ले सकते है। 12 साल के उपर के ही लोग इसका इस्तेमाल कर सकते है। ध्यान रहे रिवाइटल एच कैप्सूल को खाली पेट ना ले।

रिवाइटल एच का प्रयोग करने के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां

  • अगर आप हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, मधुमेह या गुर्दे संबधी समस्या से ग्रस्त है तो रिवाइटल एच का प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरुर ले।
  • अगर आपकोरिवाइटल एच में मौजूद किसी सामग्री से एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल न करें।
  • अगर आप पहले से कोई विटामीन सप्लीमेंट ले रहे है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरुर ले।
  • भूखे पेट इस कैप्सूल का सेवन ना करें।
  • रिवाइटल एच कैप्सूल वेज और नोनवेज दोनों फॉर्म में आता है आप वेज है तो वेज कैप्सूल ले सकते है और अगर नॉनवेज है तो नॉनवेज कैप्सूल ले सकते है।
  • अगर आप शराब पीते है तो आपको रिवाइटल एच का प्रयोग नहीं करना चाहिए अन्यथा यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • रिवाइटल एच कैप्सूल को लेने के बाद वाहन ना चलायें इसे लेने के बाद नींद आना, चक्कर आना जैसी समस्याओं का खतरा बना रहता है।
  • रिवाइटल एच कैप्सूल लेने से पहले एक बार अपने डॉक्टर से सलाह जरुर ले ताकि आगे कोई नुकसान न हो और आपको बेहतर फायदा मिल सके।
आज की इस पोस्ट में आप अच्छे से समझ गए होंगे की रिवाइटल एच कैप्सूल क्या है, इसके फायदे क्या है, इसकी कितनी खुराक लेनी चाहिए, रिवाइटल एच के नुकसान क्या है और इसको लेने के दौरान क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए। बेहतर परिणाम के लिए कम से कम 1-2 महीने तक इसका प्रयोग करें।
उम्मीद करता हु की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और कमेंट बॉक्स में अपने विचार दे ताकि हम आगे भी आपके बीच ऐसी अच्छी से अच्छी पोस्ट ला सके।