What Is Amazon FBA In Hindi ?
Amazon दुनिया का सबसे ज्यादा पोपुलर ecommerce कंपनी जिसके बारे में तो सभी लोग अच्छे से जानते ही होंगे , हो सकता है की आप कुछ सामान ऑनलाइन amazon से खरीदे भी होंगे और अगर आप amazon के website पर कुछ बेचना चाहते होंगे तो वो भी आसानी से कर सकते है amazon seller बनकर लेकिन amazon के website पर बहुत कुछ ऐसा देखने को मिलता है जिसके बारे में आप जानने की इच्छा रखते होंगे और ऐसे में ही एक सर्विस है जिसका नाम Amazon FBA है तो आईये इस पोस्ट में जानते है की amazon fba क्या है और इससे क्या फायदा है ?
आप तो जानते ही होंगे की amazon एक marketplace website है जहाँ पर seller रजिस्ट्रेशन करने के बाद अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन sell कर सकते है, लेकिन कैसे ? तो इसका simple जबाब ये है की , सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करनी होगी इसके बाद प्रोडक्ट listing फिर उसके बाद अगर कोई भी customer ऑनलाइन order place करेगा तो फिर seller को अपने product को customer के घर तक पहुचानी होगी चाहे जैसे भी हो और एक लिमिटेड time के बीच में ही |
ऐसे में मान लीजिये की आप एक seller है तो जब कोई customer amazon पर order देगा तो order के बाद आपको प्रोडक्ट की डिलीवरी भी तो करनी होगी और डिलीवरी से पहले प्रोडक्ट की पैकिंग भी अच्छे से करनी होगी मतलब ये की amazon सिर्फ मीडिएटर का काम करेगा , लेकिन अगर हर काम आप खुद से करेंगे तो आपको दो तरह के नुकसान होगा पहला की पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी दूसरा ये की customer जल्दी आप पर विश्वास नही करेगा की आप trusted seller है या नही तो ऐसे में amazon ने खुद एक नयी सर्विस स्टार्ट की जिसका नाम दिया Amazon Fulfilled means FBA means Fulfillment By Amazon.
Fulfillment By Amazon In India
Fulfillment By Amazon का मतलब ये हुआ की अगर आप seller है तो आप अपने प्रोडक्ट को amazon के warehouse में रख देंगे और amazon उसके बदले आपसे कुछ चार्ज लेगा फिर जब कोई भी customer आपका order place करेगा तो उसके बाद पूरी जिम्मेदारी amazon की होगी , जैसे की order के बाद पैकिंग करने की फिर प्रोडक्ट डिलीवरी करने की उसकी क्वालिटी और सही प्रोडक्ट जायेगा या नही सब कुछ की जिम्मेदारी amazon खुद लेगी |
ऐसे में आपको बस इतना करना है की अपने प्रोडक्ट को amazon के warehouse जहाँ भी होगी वहां भेजनी होगी तो आप टेंशन फ्री होकर सामान को बनाने में ध्यान देंगे बाकी का काम दुसरे का होगा तो आपके लिए भी फायदे का बिज़नस होगा और amazon के लिए भी , लेकिन अब अप सोचेंगे की इससे आपको कितना फायदा होगा तो आपको मैं बता देता हूँ की अगर आप Amazon FBA को सेलेक्ट करते है फिर आप पर लोग ज्यादा विश्वास करेंगे |
Amazon FBA Benefits
अगर फायदे की बात करे तो अब आप एक customer के पॉइंट से सोचिये की जब आप amazon पर कोई सामान खरीदने जाते है है तो आप amazon कंपनी पर विश्वास करके जाते है और बहुत कम ही होता है जो seller को ध्यान में रख कर सामना खरीदते है ऐसे में अब धीरे धीरे सभी लोग जानकार हो रहे है तो seller से ज्यादा amazon पर विश्वास करेंगे |
आप भी अगर कोई सामान खरीदने के लिए amazon पर जब विजिट करेंगे तो आपके पसंदीदा प्रोडक्ट के सामने अगर Fulfillment By Amazon दिखेगा तो आप उसी प्रोडक्ट को खरीदना पसंद करेंगे इसी तरह सभी customer होते है क्योकि उन्हें विश्वास होता है की ऐसे प्रोडक्ट की पूरी जिम्मेदारी amazon की होगी तो बाद में किसी भी टाइप की दिक्कत होने पर amazon जल्दी solve करेगा लेकिन अगर FBA नही रहेगा तो लोग जल्दी विश्वास नही करेंगे |
इस तरह FBA वाले seller को ज्यादा order मिलती है और जब ज्यादा order मिलेगी तो बिज़नस grow होगा और प्रॉफिट भी ज्यादा होगी मतलब आप भी खुश , amazon भी खुश और customer भी खुश |
Post a Comment