फल के ऊपर स्टीकर क्यों होता है? Why is there a sticker on the fruit?
आपने कभी देखा होगा कि जब भी फल खरीदने जाते हैं तो उन पर कई बार स्टीकर लगे हुए देखते हैं. खासकर ये सेब पर लगे होते हैं. लेकिन आप ये नहीं जानते होंगे कि ऐसा क्यों होता है. दरअसल, फलों पर लगे स्टिकर्स का अपना विशेष महत्व होता हैं. आज हम आपको फलों पर लगे इन स्टिकर्स से जुड़े राज के बारे में बताने जा रहे हैं. तो आइये जानते है ये विशेष जानकारी. आइये आपको आगे की जानकारी दे देते हैं जिनके बारे में आपको भी ज्ञान ही जायेगा.
* अगर किसी फल या सब्जी पर लगे स्टीकर पर 5 डिजिट का कोड है और यह 9 नंबर से शुरू हुआ है तो इसका मतलब है कि इसे जैविक रूप से उगाया गया है. लेकिन इसे जेनेटिकली रूप से मॉडिफाई नही किया जा सकता.
* अगर किसी फल या सब्जी पर 5 डिजिट का कोड है और यह 8 नंबर से शुरू हुआ है तो इसका मतलब यह है कि इसे जैविक रूप से उगाया गया है. इसे जेनेटिकली रूप से मॉडिफाई किया जाता है.
* इन स्टिकर्स पर एक कोड दिया होता है जिसे PLU (प्राइस लुक-अप) कहा जाता है. ये अलग-अलग प्रकार को होते हैं, जिनका इनका मतलब भी अलग होता है.
* अगर इन स्टीकर्स पर लगे कोड को हम पहचान लें तो फलों के बारे में कई तरह की जानकारियां ले सकते हैं. इससे हमें यह पता चल जाता है कि कौन-से फल हमें लेने हैं और कौन-से नहीं.
* जिन फलों या सब्जियों पर लगे स्टिकर्स में 4 डिजिट वाला कोड होता है वह यह दर्शाता है कि इन फलो को उगाते समय ट्रेडिशनल किटनाशकों या केमिकल्स का यूज किया गया है.
जिन फलो पर 4 डिजिट वाले अंक (उदा. 4017) होते हैं उसका मतलब हैं कि इन फलो को उगाने के लिए भारी मात्रा में किटकनाशको का प्रयोग किया गया हैं। मतलब जिन फलों पर 4 डिजिट वाले नम्बर हैं वो फल नहीं खरीदने चाहिए।
• जिन फलों पर 5 डिजिट वाले नम्बर है और वो 8 अंक (उदा. 80412) से शुरू होता हैं तो इसका मतलब हैं कि इसे जैविक रूप से उगाया गया हैं। लेकिन इसमें अनुवांशिक संशोधन किया गया है। ये 4 डिजिट वाले अंक से अच्छे होते हैं।
""• जिन फलों पर 5 डिजिट वाले नम्बर है और वो 9 अंक से शुरू होता हैं (उदा.94285) तो इसका मतलब हैं कि इसे जैविक रूप से उगाया गया हैं। ये फल सेहत के लिए फ़ायदेमंद हैं।!!
भारत के कौनसे फल अंडररेटेड है?
क्या फल खाने से बिमार होते हैं?
फल खाने के सबसे अच्छा समय कौन सा होता है ?
केले का फल टेढ़ा क्यों होता हैं?
चीकू फल खाने के क्या फायदे हैं?
आम (फल) कितने प्रकार का होता है?
क्या अनानास एक फल है?
सबसे पौष्टिक फल क्या है?
सबसे पौष्टिक फल कौन सा होता है?
क्यों कच्चे फलों का रंग ज्यादातर हरा ही होता है?
फलियों के सेवन के क्या फायदे हैं?
फलों के ऊपर स्टिकर क्यों लगे होते हैं?
यूट्यब का सब्सक्राईबर क्यों ऊपर नीचे होता रहता है?
फल के ऊपर स्टीकर क्यों होता है ?
फल के ऊपर वैक्स कोटिंग क्यों की जाती है?
Post a Comment